Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • काटजू ने जेपी, गांधी और अन्ना को बताया ‘बेवकूफ’

काटजू ने जेपी, गांधी और अन्ना को बताया ‘बेवकूफ’

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू ने जय प्रकाश नारायण की 113वीं जयंती पर फिर से विवादित बयान दिया है. काटजू के मुताबिक जेपी भी अन्ना और गांधी की तरह बेवकूफ थे.

Advertisement
  • October 12, 2015 1:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू ने जय प्रकाश नारायण की 113वीं जयंती पर फिर से विवादित बयान दिया है. काटजू के मुताबिक जेपी भी अन्ना और गांधी की तरह बेवकूफ थे.

मार्कंडेय काटजू ने अपने फेसबुक वाल पर लिखा है कि  जेपी भी महात्मा गांधी और अन्ना की तरह ही बेवकूफ थे. आज तथाकथित ‘लोक नायक’ जय प्रकाश नारायण की जयंती है और मैं जानता हूं कि लोग इस बयान के लिए मेरी आलोचना करेंगे, लेकिन जय प्रकाश नारायण की बुद्धि के बारे में मेरी बड़ी ही खराब राय है.

काटजू ने कहा कि उस आदमी (जेपी नारायण) के देश में बड़े पैमाने पर व्याप्त समस्या के समाधान के लिए उनके पास कोई वैज्ञानिक विचार नहीं थे. काटजू ने लिखा है कि इस बात में कोई शक नहीं है कि उन्होंने निरंकुश और ताकत की भूखी इंदिरा गांधी के खिलाफ एक बड़े आंदोलन की अगुवाई की लेकिन जब जनता पार्टी सत्ता में आई तो क्या हुआ? क्या हुआ उस बहु प्रचारित ‘संपूर्ण क्रांति’ का?

लालू, नीतीश, सुशील, पासवान पर भी साधा निशाना

काटजू ने बिहार की राजनीति के नेताओं पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह (जेपी नारायण) हवा में गायब हो गया और अपने पीछे अपने लालू यादव, नीतीश कुमार, सुशील कुमार मोदी, राम बिलास पासवान जैसे शिष्यों को छोड़ गया जिन्होंने बिहार को बर्बाद कर दिया.

 

Tags

Advertisement