Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • आज तक FTII नहीं गए गजेंद्र चौहान, नियुक्ति की तारीख भी साफ नहीं

आज तक FTII नहीं गए गजेंद्र चौहान, नियुक्ति की तारीख भी साफ नहीं

बीजेपी नेता और एफटीआईआई के अध्यक्ष गजेंद्र चौहान नियुक्ति के बाद से आज तक एफटीआईआई नहीं गए है. इतना ही नहीं उनकी नियुक्ति को लेकर भी अलग-अलग तारीख सामने आई हैं. इसका खुलासा एक आरटीआई के जरिए हुआ है.

Advertisement
  • October 12, 2015 12:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

पूणे. बीजेपी नेता और एफटीआईआई के अध्यक्ष गजेंद्र चौहान नियुक्ति के बाद से आज तक एफटीआईआई नहीं गए है. इतना ही नहीं उनकी नियुक्ति को लेकर भी अलग-अलग तारीख सामने आई हैं. इसका खुलासा एक आरटीआई के जरिए हुआ है.

आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने एफटीआईआई से पिछले 15  सालों में उनके अध्यक्षों, उनकी उपस्थिति, शिक्षा और कार्यकाल के बारे में जानकारी मांगी थी. बता दें कि चौहान को एफटीआईआई के अध्यक्ष पद पर इस साल 9 जून को नियुक्त किया गया था, लेकिन आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, चैहान को 4 मार्च, 2014 को नियुक्त किया गया था.

बता दें कि एफटीआईआई के अध्यक्ष पद पर गजेंद्र चैहान की नियुक्ति के विरोध में इस प्रतिष्ठित संस्थान के छात्र पिछले करीब 5 महिनों से भी ज्यादा समय से हड़ताल पर हैं. सूचना और प्रसारण मंत्रालय से उनकी चार मुलाकातों का भी अब तक कोई परिणाम नहीं निकला.

कौन कितनी बार गया FTII

गलगली की आऱटीआई के जवाब में एफटीआईआई के प्रशासनिक अधिकारी एस. के. डिकेट के मुताबिक

1999 से अब तक 9 अध्यक्षों की हुई नियुक्ति

लेखक समीक्षक यू. आर. अनंतमूर्ति अपने कार्यकाल में 26  बार कार्यालय गए

फिल्म निर्माता सईद मिर्जा ने 3 सालों तक अध्यक्ष पद संभाला और 20 बार कार्यालय गए

अभिनेता, निर्देशक गिरीश कर्नाड 1 साल के कार्यकाल में 6 बार कार्यालय गए

बाजेपी के सांसद और अभिनेता विनोद खन्ना 2 सालों में 2 बार ही कार्यालय गए

तीन महीनों के सबसे कम कार्यकाल में पवन चोपड़ा अपने कार्यकाल के आखिरी दिन कार्यालय गए

 

 

Tags

Advertisement