Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • आधे सिर के साथ जन्मे बच्चे ने मां को बोला ‘I love you’

आधे सिर के साथ जन्मे बच्चे ने मां को बोला ‘I love you’

फ्लोरिडा. इस दुनिया में कभी कभी ऐसी चीजें होती हैं जिसे देखकर हम सोच में पड़ जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ है अमेरिका के फ्लोरिडा में जहां एक ऐसे बच्चे ने जन्म लिया और उसका आधा सिर ही नहीं है. इसका नाम जैक्सन ब्यूएल है.    जैक्सन ब्यूएल अब एक साल का हो चुका […]

Advertisement
  • October 11, 2015 9:39 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
फ्लोरिडा. इस दुनिया में कभी कभी ऐसी चीजें होती हैं जिसे देखकर हम सोच में पड़ जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ है अमेरिका के फ्लोरिडा में जहां एक ऐसे बच्चे ने जन्म लिया और उसका आधा सिर ही नहीं है. इसका नाम जैक्सन ब्यूएल है. 
 
जैक्सन ब्यूएल अब एक साल का हो चुका है. जैक्सन के जन्मदिन पर उसके माता-पिता ने उसका पहला जन्मदिन मनाया. उसके परिवार के लोग इस बात से खुश हैं कि जैक्सन अपनी मां को पहली बार ‘आई लव यू’ कहने की कोशिश कर रहा है. वही जैक्सन के पिता ब्रैंडन ब्यूएल ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें लिखा है ‘उत्साहित जैक्सन सुबह सुबह अपने ‘आई लव यू’ पर मेहनत कर रहा है. जैक्सन के नाम से फेसबुक पर ‘जैक्सन स्ट्रान्ग’ नाम की एक कम्यूनिटी भी बनी है जिसमें इस नौनिहाल की अब तक की जिंदगी के कई पल शेयर किए गए हैं.
 
आपको बता दें कि जैक्सन एक अजीब न्युरो (नसें) स्थिति के साथ पैदा हुआ है जिसकी कारण उसके सिर का आकार सामान्य सिरों से काफी छोटा है. कहा जाता है कि ऐसे बच्चों के दुनिया में आने की संभावना कम होती है और अगर वो पैदा हो भी जाते हैं तो उनके ज्यादा समय तक बचे रहने की उम्मीद नहीं रहती.

 

 

Tags

Advertisement