Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP: बुजुर्ग महिला ने कम राशन मिलने की शिकायत की तो दुकान मालिक ने पीट-पीटकर मार डाला

UP: बुजुर्ग महिला ने कम राशन मिलने की शिकायत की तो दुकान मालिक ने पीट-पीटकर मार डाला

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक बुजुर्ग महिला ने राशन की दुकान के मालिक से कम राशन दिए जाने की शिकायत क्या की, दुकान मालिक ने उसे पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने दुकान मालिक समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.

Advertisement
Muzaffarnagar woman beaten to death Ration issue
  • April 7, 2018 6:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बुजुर्ग महिला को महज इसलिए पीट-पीटकर मार डाला गया क्योंकि उसने दुकान मालिक से कम राशन मिलने की शिकायत की. मृतका के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घटना मुजफ्फरनगर के फिराजाबाद गांव की है. बुजुर्ग मृतका का नाम असी (75) था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, असी शुक्रवार शाम पास ही मौजूद राशन की दुकान से सामान लेने गई थीं. असी ने राशन की दुकान के मालिक नसीम से उन्हें कम राशन दिए जाने की शिकायत की. जिसके बाद नसीम और असी में बहस होने लगी. देखते ही देखते नसीम ने असी को पीटना शुरू कर दिया. पिटाई से असी की मौके पर ही मौत हो गई.

सीओ मोहम्मद रिजवान ने बताया कि मृतका के बेटे भूरा की शिकायत पर पुलिस ने दुकान मालिक समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. बताया जा रहा है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने कई घंटों तक शव को पुलिस के हवाले नहीं किया. जिससे इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी रही. पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद ही पीड़ित परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए देने के लिए तैयार हुए.

बताते चलें कि शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के कोतवाली इलाके में बोरे में बंद एक बुजुर्ग महिला का शव बरामद हुआ था. शव को खेतों के पास फेंका गया था. अभी तक मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है. इलाके में इस तरह की वारदात बढ़ने से लोग सकते में हैं. स्थानीय लोग क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस पेट्रोलिंग की मांग कर रहे हैं.

चलती ट्रेन में महिला से हैवानियत, पीटता रहा आदमी और तमाशा देखते रही भीड़

Tags

Advertisement