नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली मे कोरोना वायरस का उतार-चढ़ाव जारी है। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए कोरोना रिपोर्ट के अनुसार पिछलें 24 घंटे के दौरान यहां पर कोरोना वायरस के 75 नए सक्रीय मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि संक्रमण दर 1.1 फीसदी है। 405 है कुल एक्टिव केस दिल्ली में रविवार को […]
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली मे कोरोना वायरस का उतार-चढ़ाव जारी है। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए कोरोना रिपोर्ट के अनुसार पिछलें 24 घंटे के दौरान यहां पर कोरोना वायरस के 75 नए सक्रीय मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि संक्रमण दर 1.1 फीसदी है।
दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 75 नए मामलों की पुष्टि हुई है और संक्रमण दर 1.1 फीसदी दर्ज की गई है। राजधानी के स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए नए कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक यहां पर एक दिन में 6,822 नमूनों की कोरोना जांच की गई है, जिसमें 75 नए मामले उजागर हुए हैं। इसी के साथ राजधानी मे अब तक 20,03,013 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 26,501 लोगों ने दम तोड़ा है। दिल्ली में इस समय कुल 405 कुल एक्टिव केस मौजूद हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार यानि आज सुबह कोरोना वायरस को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है, जिसके मुताबिक भारत में पिछलें 24 घंटे के दौरान 4,129 नए कोरोना एक्टिव केस सामने आए हैं और 4,688 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। भारत में इस समय 43,415 एक्टिव केस मौजूद हैं। 1 दिन में 20 मरीज कोरोना महामारी से अपना दम तोड़ चुके हैं, इसके साथ ही कोरोना से मरने वाले लोगों का कुल आंकड़ा 5,28,530 हो गया है।
जारी किए ताजा कोरोना आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का दैनिक संक्रमण दर 2.51 प्रतिशत है, वहीं साप्ताहिक दर 1.61 फीसदी है। बता दें कि अब तक कुल 4,39,06,972 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 से मरने वालों का दर 1.19 फीसदी है। देश में अब तक टीकाकरण अभियान के तहत 217.686 करोड़ कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी जा चुकी है।
Covid-19: देश में 24 घंटे में मिले 4,129 नए एक्टिव केस, सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 43,415