नई दिल्लीः दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा शुरू की गई डोर स्टेप डिलीवरी सेवा पर एक तरफ जहां सरकार को प्रशंसा मिल रही है वहीं स्कीम को विफल दिखाने के लिए 75 फर्जी कॉल्स की खबर भी सामने आई है. दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को इस मामले पर कहा कि कुछ लोग हमारी योजना को विफल दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, उसमें रुकावट पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. सोमवार को शुरू हुई इस योजना में 75 फेक कॉल्स भी आए. जिस पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दुख जताया है.
सरकार ने बताया कि जब इन कॉल्स पर बताए गए पते पर मोबाइल सहायक पहुंचे और उन्हें बोला गया गया कि उन्हें ऐसी किसी सर्विस की कोई जरूरत नहीं या फिर कॉल बैक करने पर उनका फोन भी नहीं उठाया गया. कुछ लोग हैं तो आम आदमी पार्टी की इस योजना में रुकावट पैदा कर रहे हैं. बता दें कि सोमवाप को शुरू हुई सरकार की इस महत्वकांक्षी का शुक्रवार को पांचवा दिन है.
इस मामले पर दिल्ली सीएम केजरीवाल ने दुख जताते हुए ट्वीट किया कि मुझे बेहद दुःख है. कुछ लोग गंदी राजनीति के कारण जनता के लिए बनी इतनी अच्छी स्कीम को जान बूझ कर फ़ेल करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें जनता के ख़िलाफ़ काम नहीं करना चाहिए। ये ग़लत है। चाहे किसी पार्टी की सरकार अच्छा काम करे, जनहित के काम में सबको साथ देना चाहिए.
यह भी पढ़ें- डोर स्टेप डिलीवरी का पहला दिन: आईं 20 हजार से ज्यादा कॉल, बुक हुईं 369 अपॉइंटमेंट्स
डोर स्टेप डिलीवरी से AAP ने पीएम नरेंद्र मोदी को भेजी उनकी डिग्री, जारी किया कार्टून
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…