Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • CBI ने विजय माल्या के ठिकानों पर मारे छापे

CBI ने विजय माल्या के ठिकानों पर मारे छापे

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या के मुख्य ठिकानों पर छापेमारी की. लोन डिफॉल्ट केस में विजय माल्या और उनके किंगफिशर के बंद पड़े दिल्ली व बेंगलुरू स्थित कार्यालयों व अन्य ठिकानों पर सीबीआई ने छापे मारे हैं.

Advertisement
  • October 10, 2015 3:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या के मुख्य ठिकानों पर छापेमारी की. लोन डिफॉल्ट केस में विजय माल्या की किंगफिशर के बंद पड़े दिल्ली, बेंगलुरू के कार्यालयों और ठिकानों पर सीबीआई ने छापे मारे हैं. यह छापेमारी 950 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में की गई है.
 
सीबीआई के एक प्रवक्ता के मुताबिक  ‘किंगफिशर एयरलाइंस को 900 करोड़ रुपये के लोन की मंजूरी और अदायगी में बैंकिंग मानदंडों के कथित तौर पर उल्लंघन के एक मामले में मुंबई, बेंगलुरू और गोवा में माल्या के कार्यालयों और ठिकानों सहित पांच जगहों पर छापेमारी जारी है. ‘इसी मामले में सीबीआई ने किंगफिशर के प्रमुख वित्त अधिकारी ए.रघुनाथन और आईडीबीआई बैंक के अनाम अधिकारियों के परिसरों की तलाशी ली.
 
किंगफिशर के निगेटिव नेटवर्थ और खराब क्रेडिट रेटिंग के बावजूद कंपनी को आईडीबीआई बैंक द्वारा 950 करोड़ रुपये का लोन देने को लेकर बैंक भी साल 2014 में जांच के घेरे में आ गया था. माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस अक्टूबर 2012 से ही बंद है.खस्ता माली हालत वाली किंगफिशर एयरलाइंस को भारतीय बैंकों की तरफ से कुल सात हजार करोड़ रुपये लोन देने का मामला उजागर हुआ था. भारतीय स्टेट बैंक ने कंपनी को सर्वाधिक 1600 करोड़ रुपये का लोन दिया था.
 

Tags

Advertisement