नई दिल्ली. रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मोबाइल एप द्वारा अनारक्षित और प्लेटफॉर्म टिकटों की बुकिंग चालू की है. शुक्रवार को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इसका उद्घाटन किया. इस योजना की शुरूआत नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, दादर, कल्याण, थाणे और लोकमान्य तिलक टर्मिनल से होगी.
रेलवे अपने यात्रियों को अनारक्षित और प्लेटफॉर्म टिकट के लिए लगने वाली लम्बी कतार से छुटकारा दिलवाने के लिए मोबाइल एप के जरिए पेपर लेस टिकट की सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दे रही है. रेलवे को उम्मीद है कि इस कदम से टिकट खिड़कियों पर लगने वाली भीड़ में कमी आएगी, साथ ही बेटिकट यात्रियों पर भी लगाम लगेगी. जिससे रेलवे की कमाई में इजाफ़ा होने की भी उम्मीद है.