मुंबई. जाने-माने संगीतकार रवींद्र जैन का आज मुंबई के लीलावती अस्पताल में निधन हो गया. रवींद्र जैन ने कई फिल्मों में संगीत भी दिया. उन्होंने टीवी जगत के मशहूर धारावाहिक रामायण का संगीत भी दिया था. बतौर संगीतकार फिल्म ‘अंखियों के झरोखे से’ में दिया गया उनका संगीत काफी मशहूर हुआ था. उन्होंने कई फिल्मों के गीत भी लिखे थे.
उनका जन्म 28 फरवरी, 1944 को अलीगढ़ में संस्कृत के प्रकांड पंडित और आयुर्वेद विज्ञानी इंद्रमणि जैन की संतान के रूप में हुआ. 70 के दशक में उन्होंने बतौर बॉलीवुड संगीतकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने फिल्म ‘चोर मचाए शोर’ (1974), ‘गीत गाता चल’ (1975), ‘चितचोर’ (1976), ‘अखियों के झरोखों से’ (1978) सरीखी हिंदी फिल्मों में संगीत दिया था. उनका संगीत काफी लोकप्रिय हुआ.