नई दिल्ली. मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी और विवादों में रहने वाले वाले बीजेपी विधायक संगीत सोम पर अलीगढ़ में मीट प्रोसेसिंग यूनिट खोलने के लिए जमीन खरीदने का आरोप लगा है. एक अंग्रजी अख़बार ने दावा किया है कि संगीत सोम अल दुआ फूड प्रोसेसिंग प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के डायरेक्टर भी हैं.
अंग्रेजी अख़बार
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि अल दुआ प्रोसेसिंग प्राइवेट लिमिटेड में संगीत सोम के अलावा मुईनुद्दीन कुरैशी और योगेश रावत भी डायरेक्टर हैं.
अल दुआ प्रोसेसिंग प्राइवेट लिमिटेड वेबसाइट के अनुसार हलाल मीट का उत्पादन करने वाली बड़ी यूनिट्स में से एक है और उच्च गुणवत्ता वाला भैस, भेड़ और बकरे का मांस उपलब्ध कराती है.
हिंदुस्तान टाइम्स अखबार से बातचीत में संगीत सोम ने कबूल किया है कि जमीन उन्होंने खरीदी थी लेकिन उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि उन्हें अल दुआ कंपनी में डायरेक्टर बनाया गया है. संगीत सोम ने कहा कि कुछ महीने बाद उन्होंने इसे अल दुआ फूड प्रोसेसिंग प्राइवेट लिमिटेड को बेच दिया था.