नई दिल्ली. यूपी के दादरी में गोमांस खाने की अफवाह के बाद अख़लाक़ की हत्या पर रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने भी परोक्ष रूप से केंद्र सरकार को नसीहत दी है. राजन ने एक चैनल से कहा कि बीफ और लव जिहाद जैसे मुद्दों के कारण देश में निवेश का माहौल प्रभावित होता है.
राजन ने कहा कि प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री देश की इकॉनमी को मजबूती की ओर ले जाना चाहते हैं. इसका आधार मजबूत होना चाहिए. हमें फिजूल की समस्याओं से बचना चाहिए. ऐसी समस्यायों से निपटने की आवश्यकता है जिससे देश में निवेश का बेहतरीन माहौल हो सके. यह लॉ एंड आर्डर का मुद्दा है.