नई दिल्ली. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सैयद नसीम अहमद जैदी को चुनाव आयोग का नया मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) नियुक्त किया है. उन्होंने अपना पदभार संभाल लिया.
नई दिल्ली. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सैयद नसीम अहमद जैदी को चुनाव आयोग का नया मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) नियुक्त किया है. उन्होंने अपना पदभार संभाल लिया. जैदी पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त हरिशंकर ब्रह्मा की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 18 अप्रैल को समाप्त हो रहा है. जैदी उत्तर प्रदेश कैडर से 1976 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं.
पदभार संभालने के बाद जैदी ने कहा, ‘मैं खुद को विशेषाधिकृत और सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मुझे भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त बेहतरीन संस्थानों में से एक का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी गई है. मुझे मालूम है कि मेरे कंधों पर एक मुश्किल काम की जिम्मेदारी है. भारतीय निर्वाचन आयोग स्वतंत्रता, पारदर्शिता, पेशेवर, समग्रता के सिद्धातों पर आधारित कुशल चुनाव प्रबंधन के लिए एक रणनीतिक योजना तैयार करेगा.’
इन्हें सात अगस्त 2012 को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया था.
IANS