भागलपुर. बीजेपी सांसद हेमा मालिनी भी चुनाव प्रचार के लिए बिहार पहुंच गयीं हैं. हेमा बुधवार को अपने एकदिवसीय कार्यक्रम के दौरान मदन अहल्या कॉलेज पहुंची थी. बता दें कि कि भागलपुर में पहले ही चरण में मतदान है इसलिए बीजेपी ने यहां अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है.
हेमा को हेलीपैड से मंच तक कार से ले जाया गया. मैदान में मौजूद लोग ड्रीम गर्ल को नजदीक से देखने के लिए कार के पास आने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस बहुत मुश्किल से उन्हें मंच तक लेकर आई. हेमा मालिनी के मंच पर पहुंचते ही मंच के सामने की बैरिकेडिंग को लोगों ने तोड़ दिया.
लोग मंच के बिल्कुल करीब पहुंच गए सभी नजदीक आकर हेमा मालिनी का मोबाइल से फोटो लेने की कोशिश करने लगे. लोगों को नियंत्रित करना पुलिस के लिए भी मुश्किल हो रहा था. मंच खाली करने के लिए लोग तैयार नहीं थे. जब मंच पर हेमा मालिनी आई तो लोगों को मंच खाली करने के लिए कहा लगा. जैसे ही हेमा मालिनी माइक पर पहुंची वैसे ही जेनरेटर का तार टूट गया. इसके बाद कुछ व्यवस्था कर माइक ठीक किया गया लेकिन हेमा मालिनी यहां सिर्फ तीन मिनट ही भाषण दे पाई थीं.