लखनऊ. दादरी मामले में जारचा के एसएचओ ने एडीएम को रिपोर्ट भेज दी है. रिपोर्ट में थानाध्यक्ष ने बीजेपी विधायक संगीत सोम, एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन औवेसी, बीएसपी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी और हिन्दू रक्षा दल पर धारा 144 तोड़ने का आरोप लगाया है.
बीफ की जगह प्रतिबंधित पशु मीट लिखा
इससे पहले यूपी सरकार ने केंद्र को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. इस रिपोर्ट में बीफ शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया है. साथ ही घटना का मकसद भी नहीं बताया है. केंद्र को भेजी अपनी रिपोर्ट में राज्य सरकार ने बीफ़ की जगह प्रतिबंधित पशु का मीट लिखा है. साथ ही दादरी का दौरा करने वाले नेताओं की बात भी कही गई है. इस बाबत प्रदेश सरकार का कहना है कि मामले की जांच हो रही है और तथ्य सामने आएंगे.