Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यूपी पुलिस के सिपाहियों ने महिला पुलिसकर्मी से किया गैंगरेप

यूपी पुलिस के सिपाहियों ने महिला पुलिसकर्मी से किया गैंगरेप

यूपी में एक महिला पुलिसकर्मी के साथ गैंगरेप से जुड़ा मामला सामने आया है. घटना 28 सितंबर की है जब इटावा जिले में तैनात सिपाही झांसी के जलविहार मेले में ड्यूटी करने गई थी, तभी तीन सिपाहियों ने मिलकर गैंगरेप किया. सूत्रों के मुताबिक मैनपुरी की रहने वाली महिला पुलिसकर्मी 22 से 28 सितंबर के बीच मउरानीपुर मेला में तैनात थी.

Advertisement
  • October 6, 2015 9:21 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
इटावा. यूपी में एक महिला पुलिसकर्मी के साथ गैंगरेप से जुड़ा मामला सामने आया है. घटना 28 सितंबर की है जब इटावा जिले में तैनात सिपाही झांसी के जलविहार मेले में ड्यूटी करने गई थी, तभी तीन सिपाहियों ने मिलकर गैंगरेप किया.
 
सूत्रों के मुताबिक मैनपुरी की रहने वाली महिला पुलिसकर्मी 22 से 28 सितंबर के बीच मउरानीपुर मेला में तैनात थी. घटना के दिन ड्यूटी से वापस लौटते वक्त तीन पुलिस कर्मियों ने इस महिला पुलिसकर्मी और उसकी साथी को अपनी कार में बैठाया और पिस्टल की नोक पर जबरन बारी-बारी से दुराचार किया.
 
साथ ही यह धमकी दी कि वह इस घटना का जिक्र न करें. महिला सिपाही  ने औरैया के एक सिपाही राजा भैया व झांसी के सिपाही अजय के रूप में वर्दी में लगी नेमप्लेट से पहचान की जबकि ड्राइवर सादी वर्दी में होने के कारण उसको पहचान नहीं सकी. कानपुर रेंज के आईजी के आदेश के बाद यह मामला इटावा के महिला थाने में दर्ज हुआ.

Tags

Advertisement