Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दादरी में ‘हिंदू रक्षक दल’ ने नहीं माने DM के आदेश, FIR दर्ज

दादरी में ‘हिंदू रक्षक दल’ ने नहीं माने DM के आदेश, FIR दर्ज

दादरी में लागू धारा 144 का उल्लंघन करने के चलते इलाके के डीएम ने 'हिंदू रक्षक दल' के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए हैं. बता दें कि धारा 144 लागू होने के बावजूद हिंदू रक्षक दल के लोगों ने दादरी के एक मंदिर में पंचायत की थी.

Advertisement
  • October 5, 2015 10:04 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
दादरी. दादरी में लागू धारा 144 का उल्लंघन करने के चलते इलाके के डीएम ने ‘हिंदू रक्षक दल’ के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए हैं. बता दें कि धारा 144 लागू होने के बावजूद हिंदू रक्षक दल के लोगों ने दादरी के एक मंदिर में पंचायत की थी. 
 
संगीत सोम के दादरी पहुंचने और अख़लाक़ की हत्या के आरोपियों के पक्ष में बयान देने के बाद पहले ही माहौल तनाव का बना हुआ था इसके बाद हिंदू रक्षक दल के चीफ भूपेन्द्र सिंह की पंचायत से माहौल बिगड़ने की पूरी आशंकाएं जाहिर की जा रही थीं.  
 
 
 
 
 
 
 

Tags

Advertisement