प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में शूटरों और आरोपियों की तलाश में जुटी प्रयागराज पुलिस कई राज्यों में छापेमारी कर रही है. पश्चिम बंगाल से लेकर महाराष्ट्र तक छापेमारी की गई है जहां अतीक अहमद और उसके करीबियों के घर पर बुलडोज़र की कार्रवाई भी हुई. इस दौरान सरकार ने एक बड़ी पहल शुरू की है. दरअसल माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर अब गरीबों के आवास की व्यवस्था की जा रही है.
सरकार बदलने पर बदली हवा
दरअसल अतीक और उसके करीबियों के जिन घरों पर बुलडोज़र की कार्रवाई की गई थी वहां अब गरीबों का आवास बनाने की शुरुआत की जा रही है. इसी कड़ी में प्रयागराज के खुल्दाबाद थानाक्षेत्र के लूकरगंज इलाके में भी फ़्लैट बनाए गए हैं जिनका इस्तेमाल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किया जाएगा. इन फ्लैट्स को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने बनवाया है. सितंबर 2020 से पहले इस जमीन पर अतीक का कब्ज़ा रहा लेकिन सरकार बदलने पर प्रदेश की हवा भी बदल गई और अब अतीक की जमीन पर 15000 स्क्वायर फीट का इस्तेमाल कर फ़्लैट बनवाया जा रहा है.
फिनिशिंग का चल रहा है काम
उत्तर प्रदेश सरकार ने अब इस जगह पर पीएम आवास योजना के तहत गरीब आबादी के लिए आवास बनाने का ऐलान किया है. इसी कड़ी में गरीबों के लिए आवास बनाने के लिए इस जगह दिसंबर 2020 को भूमि पूजन हुआ था. अब इस जगह पर आवास बनकर तैयार हो गया है जिसमें फिनिशिंग का काम किया जा रहा है. लूकरगंज इलाके में स्थित इस अवैध कब्जे पर अतीक के गुर्गे रहा करते थे.
यहां पर अतीक अहमद के लिए चुनावी प्रचार सामग्री इकट्ठा कर लोगों में बटवाई जाती थी, साथ ही आवास बनने के बाद मलबे से अब समाजवादी पार्टी के झंडे निकल रहे हैं. जानकारी के अनुसार 15000 स्क्वायर फीट में 4 टॉवर में 76 फ्लैट बनाए गए हैं जिसके प्रत्येक फ़्लैट में एक कमरा, किचन, बाथरूम के साथ एक बेडरूम और बालकनी भी होगी.
ये भी पढ़ें-
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’