Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ‘गाय को बचाने के लिए अपनी जान पर खेल गया मुस्लिम युवक’

‘गाय को बचाने के लिए अपनी जान पर खेल गया मुस्लिम युवक’

लखनऊ. दादरी में सिर्फ गौमांस रखने की अफवाह पर जहां एक मुस्लिम युवक की हत्या और कर दी  जाती है. वहीं, लखनऊ में एक मुस्लिम युवक एक गाय की जान बचाने के लिए अपनी जान पर खेल गया है. दरअसल, लखनऊ के ऐशबाग स्थित भारत बक्कल मील के पास एक गाय पानी पीने के चक्कर […]

Advertisement
  • October 3, 2015 10:13 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लखनऊ. दादरी में सिर्फ गौमांस रखने की अफवाह पर जहां एक मुस्लिम युवक की हत्या और कर दी  जाती है. वहीं, लखनऊ में एक मुस्लिम युवक एक गाय की जान बचाने के लिए अपनी जान पर खेल गया है. दरअसल, लखनऊ के ऐशबाग स्थित भारत बक्कल मील के पास एक गाय पानी पीने के चक्कर में कुएं में गिर गई.
 
 
 गाय को कुएं में गिरी होने पर देख रहे लोगों में से जब कोई उसकी मदद के लिए नहीं आया तो लखनऊ का मोहम्मद जकी क्रेन के सहारे गहरे कुएं में उतर गया और बड़ी बहादुरी के साथ गाय को सुरक्षित रुप से बाहर निकाल लाया. हालांकि,  जकी जब गाय को बचाने की कोशिश कर रहा था तो लोगों ने उसे ऐसा करने से रोका भी कि ये उसके लिए खतरे की बात हो सकती है लेकिन उसने किस तरह की परवाह नहीं की और गाय की जान बचाई.
 

Tags

Advertisement