दादरी पर बोले काटजू, मैंने पहले ही कहा था 90% भारतीय बेफकूफ हैं

उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति मार्कण्डेय काटजू ने एक बार फिर 90% भारतीयों को बेफकूफ करार दिया है. काटजू ने दादरी में हुई निंदनीय घटना के बाद अपनी फेसबुक वाल पर लिखा 'गिद्द ने कहा बेटा, यह हिंदुस्तान है, जैसा कि एक मनफिरे जज ने कहा था, यहां 90% लोग पागल होते हैं.'

Advertisement
दादरी पर बोले काटजू, मैंने पहले ही कहा था 90% भारतीय बेफकूफ हैं

Admin

  • October 1, 2015 8:20 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति मार्कण्डेय काटजू ने एक बार फिर  90% भारतीयों को बेफकूफ करार दिया है. काटजू ने दादरी में हुई निंदनीय घटना के बाद अपनी फेसबुक वाल पर लिखा  ‘गिद्द ने कहा बेटा, यह हिंदुस्तान है, जैसा कि एक मनफिरे जज ने कहा था, यहां 90% लोग पागल होते हैं.’
 

एक बार हिंदुस्तान में एक गिद्द के बच्चे ने अपने बाप से कहा " पिताश्री, मुझे इंसान का गोश्त खाना है ". गिद्द बच्चे के …

Posted by Markandey Katju on Wednesday, September 30, 2015

 
काटजू ने इस बार एक गिद्ध और उसके बेटे की कहानी के जरिये भारतीयों के जेहन में बसी साम्प्रदायिकता को समझाने की कोशिश की है. काटजू की इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक करीब साढ़े 3 हज़ार लोगों ने शेयर और 10 हज़ार से जयादा लोगों ने लाइक किया था.

Tags

Advertisement