Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • डीजल हुआ 50 पैसे महंगा तो LPG सिलिंडर 44 रुपए सस्ता

डीजल हुआ 50 पैसे महंगा तो LPG सिलिंडर 44 रुपए सस्ता

पेट्रोलियम कंपनियों ने आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ाते हुए बुधवार आधी रात से डीजल के दाम 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए. वहीं पेट्रोल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. दिल्ली में अब डीजल के दाम 44.95 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. बुधवार मध्यरात्रि से प्रभावी होगी.

Advertisement
  • October 1, 2015 4:45 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. पेट्रोलियम कंपनियों ने आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ाते हुए बुधवार आधी रात से डीजल के दाम 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए. वहीं पेट्रोल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. दिल्ली में अब डीजल के दाम 44.95 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. बुधवार मध्यरात्रि से प्रभावी होगी. 
 
 दूसरी तरफ घरेलू सिलेंडर के दाम घटने का सिलसिला चौथे माह भी जारी रहा. बुधवार की आधी रात से सिलेंडर के दाम 44.50 रुपये और कम हो गए. पहली अक्तूबर से ग्राहकों को घरेलू सिलेंडर अब 517 रुपये का मिलेगा. 
 
इस तरह उपभोक्ताओं को प्रति सिलेंडर 44.50 रुपये की राहत मिलेगी. सिलेंडर के दाम कम होने के कारण उपभोक्ताओं को प्रति सिलेंडर मिलने वाली सब्सिडी भी कम मिलेगी. अभी उपभोक्ताओं को 177.68 रुपये सब्सिडी मिल रही है.

Tags

Advertisement