रेलवे ने की चुनिंदा ट्रेनों में रिजर्वेशन वेंडिंग मशीन लॉन्च

त्यौहारों का सीज़न आने वाला है ऐसे में यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए भारतीय रेलवे ने कई योजनाओं पर अमल करना शुरू कर दिया है. त्यौहारों से पहले उत्तर रेलवे ने यात्रियों के लिए सफर के दौरान कंफर्म टिकट देने की शुरूआत कर दी है लेकिन यात्रियों को कंफर्म टिकट तभी मिलेगा जब बोगी में बर्थ उपलब्ध होगी.

Advertisement
रेलवे ने की चुनिंदा ट्रेनों में रिजर्वेशन वेंडिंग मशीन लॉन्च

Admin

  • September 30, 2015 2:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली.  त्यौहारों का सीज़न आने वाला है ऐसे में यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए भारतीय रेलवे ने कई योजनाओं पर अमल करना शुरू कर दिया है. त्यौहारों से पहले उत्तर रेलवे ने यात्रियों के लिए सफर के दौरान कंफर्म टिकट देने की शुरूआत कर दी है लेकिन यात्रियों को कंफर्म टिकट तभी मिलेगा जब बोगी में बर्थ उपलब्ध होगी. अगर ऐसा नहीं होता है तो टीटीई यात्रियों को वेटिंग टिकट उपलब्ध करा सकता है.

यात्री टिकट के लिए सीधे टीटीई से संपर्क टिकट ले सकते हैं. इसके लिए आपको सामान्य किराए से दस रुपये ज्यादा देने होंगे. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए टिकट लेने वाले यात्रियों को ट्रेन में चढते ही टीटीई को बताना होगा कि उन्होंने टिकट नहीं लिया है.

इस योजना के पहले चरण में सुपर फास्ट ट्रेन लखनऊ मेल, गरीब रथ, अर्चना सुपरफास्ट के अलावा कुछ दूसरी ट्रेनों को भी शामिल किया गया है. अब इन ट्रेनों में टीटीई के पास एक हैंड हौल्डिंग मशीन होगी. ये मशीन पैसेंजर रिज़र्वेंशन सिस्टम सर्वर से कनेक्ट होगी.

 

 

Tags

Advertisement