नई दिल्ली : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से चौंकाने वाली खबर सामने आई है.यहां एक सात महीने के नवजात का पेट अचानक से फूलने लगा.जब बच्चे का पेट फूलने लगा तो परिजनों को इसका अहसास हुआ.तब वह फौरन बेटे को अस्पताल लेकर पहुंचे.जब डॉक्टर ने बच्चे का चेकअप किया तो रिपोर्ट देखकर सबके उड़ गए होश बच्चे के पेट में एक बच्चा पल रहा था.डॉक्टर ने बच्चे के परिजनों को यह बात जब बताई तो मानो उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई.
बाद में बच्चे का ऑपरेशन करके बच्चे के पेट से भ्रूण निकाला गया.उसके बाद बच्चे को जाकर आराम मिला और उसके माता-पिता का भी टेंशन खत्म हुआ.जानकारी के अनुसार बच्चे सात महिने का था.जब उसकी मां का ध्यान उसके फूलते हुए पेट पर गया.शुरू में मां ने इसे नजरअंदाज किया पर जब बच्चे का पेट निरंतर बढ़ने लगा.तब बच्चे के माता-पिता को चिंता हुई.माता -पिता ने बच्चे को कई जगह दिखाया फिर भी बच्चे को आराम नहीं मिला.
बच्चे के परिजनों ने वरिष्ठ बाल शल्य-चिकित्सक डॉक्टर संतोष सिंह से बच्चे को दिखाया तो डॉक्टर को उसके आरंभिक जांच में उन्हें पेट में किसी असामान्य गांठ होने का शक हुआ,लोकिन जब बच्चे का एक्सरे किया गया तो उसके पेट में पल रहे एक मानव-भ्रूण होने का पता चला.
डा.संतोष सिंह ने बताया कि फीटस-इन-फीटू मानव भ्रूण-विकास की एक असामान्य घटना है.इसमें भ्रूण विकास के वक्त किसी अज्ञात कारण से एक भ्रूण दूसरे के अंदर विकसित होने लगता है.बिल्कुल एक परजीवी के जैसे है.इस बात का पता अल्ट्रासाउन्ड के जरिए मां के गर्भ में ही लगाया जा सकता है .हालांकि ज्यादातर मामलों में इसका पता जन्म के बाद ही चलता है.
चेहरे की खूबसूरती बनाए रखना हर किसी की चाहत होती है। समय के साथ बढ़ती…
बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले करीब है, लेकिन शो के विवाद थमने का नाम…
झारखंड के धनबाद में एक स्कूल से हैरान कर देने वाला मामला सामन आया है,…
सफेद कपड़े पहने हथियारबंद हमलावरों ने अचानक नमाजियों को घेर लिया। इसके बाद सऊदी अरब…
इंग्लैंड पहले ही टी20 और वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर चुका…
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) की सेंट्रल लाइब्रेरी से लैपटॉप और टैबलेट चोरी करने का मामला…