Inkhabar logo
Google News
राजस्थान में रहस्यमयी बीमारी से 7 बच्चों की मौत, कई हैं बीमार, मचा हडकंप

राजस्थान में रहस्यमयी बीमारी से 7 बच्चों की मौत, कई हैं बीमार, मचा हडकंप

राजस्थान। राजस्थान में सिरोही जिले के फुलवाड़ा खेड़ा गांव में चार दिन में सात बच्चों की मौत हो गई. इनमें से तीन बच्चे एक ही परिवार के थे. कई बच्चे बीमार बताए जा रहे हैं. चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की टीमें बच्चों की मौत की असली वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं.

400 घरों का किया सर्वेक्षण

वहीं टीमों ने गुरुवार और शुक्रवार को दो दिन में स्वरूपगंज क्षेत्र के तीन गांवों के करीब चार सौ घरों का सर्वे किया. घर-घर जाकर बच्चों के रक्त के नमूने लिए गए हैं. इसे जांच के लिए जयपुर और उदयपुर की लैब में भेजा गया है.

जांच में ये वायरस आया सामने

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बच्चों की मौत वायरल (एक्यूट फेस आफ वायरस) के कारण हुई है. हालांकि, मौत और बीमारी के बारे में सही जानकारी ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी. बच्चे तीन दिन से बीमार बताए जा रहे हैं. जिला कलेक्टर भंवरलाल चौधरी का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि मरने वाले बच्चों को खून की उल्टी हुई थी. जयपुर और जोधपुर से चिकित्सा विभाग की टीमें भी गांवों में पहुंच चुकी हैं. वहीं चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा ने कलेक्टर से फोन पर बात कर आवश्यक संसाधन जुटाने के निर्देश दिए हैं.

गांवों में सर्वे कर रही चिकित्सा विभाग की टीम

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बच्चों ने बीमार पड़ने से पहले प्लास्टिक के छोटे पैकेटों में उपलब्ध कोल्डड्रिंक को रुपये में पी लिया. प्रशासन ने क्षेत्र में दुकानों और साइकिलों में आइसक्रीम और कोल्ड ड्रिंक्स की बिक्री पर रोक लगा दी है. इनके सैंपल भी लिए गए हैं. पीड़ित परिवारों का कहना है कि कुछ बच्चों की नाक से खून आ रहा था और कुछ ने खून की उल्टी की थी. इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. एक ही परिवार के तीन बच्चों राजेश (12), संतोष (15) और विपुल (17) की मौत हो गई है. इनमें विपुल की बीमारी के दौरान घर पर और संतोष व राजेश की गुजरात के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. चार अन्य बच्चों की गांव में ही प्राथमिक उपचार के दौरान मौत हो गई.

चिकित्सा विभाग के निदेशक ने कही ये बात

चिकित्सा विभाग के निदेशक डॉ. जोगेश्वर प्रसाद ने बताया कि बुधवार को फूलाबाई की गुरुवार को योगेश (4) वक्रम (11) गुड़िया (11) की तबीयत खराब हो गई थी. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रसाद ने कहा कि दुकानों और ठेले में बिकने वाले पेय पदार्थों के सैंपल लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मौत वायरल (वायरस का तीव्र चेहरा) के कारण हुई है. एक बच्चे में भी निमोनिया के लक्षण पाए गए हैं.

Tags

7 children diedaipur-common-man-issueschildren died mysterious diseaseNational NewsnewsRajasthan AccidentRajasthan Accident newsRajasthan Crime NewsRajasthan news hindi newsSirohi Rajasthan newsstateरहस्यमयी बीमारी से 7 बच्चों की मौत
विज्ञापन