Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • तेंदुए के सिर पर फंस गया पतीला, देखिए क्या हुआ

तेंदुए के सिर पर फंस गया पतीला, देखिए क्या हुआ

जस्थान के उदयपुर से सटे इलाके राजसमंद में पानी की तलाश आए एक तेंदुए के साथ बुरी घटना घटी है. सूत्रों के अनुसार प्यासा तेंदुआ पानी की तलाश में राजसमंद के घनी आबादी वाला इलाका घुसा था. यहां उसने जब एक पतीला देखा तो उसमें सिर घुसाकर पानी पीने की कोशिश की.

Advertisement
तेंदुआ
  • September 30, 2015 11:47 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
जयपुर. राजस्थान के उदयपुर से सटे इलाके राजसमंद में पानी की तलाश आए एक तेंदुए के साथ बुरी घटना घटी है. सूत्रों के अनुसार प्यासा तेंदुआ पानी की तलाश में राजसमंद के घनी आबादी वाला इलाका घुसा था. यहां उसने जब एक पतीला देखा तो उसमें सिर घुसाकर पानी पीने की कोशिश की.
 
उसे पतीले में पानी नहीं लेकिन उसका सिर इसमें बुरी तरह फंस गया. इस घटना के बाद काफी समय तक वह इधर-उधर भटकता रहा. इसे देखकर लोगों ने वन विभाग को जानकारी दी. वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पिंजरे में कैद कर लिया है, लेकिन ये अब तक तेंदुए के गले में फंसी हुई है. इलाके के डीएम ने कहा, ‘हम कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द पैंथर को इस बर्तन से बाहर निकाला जाए.’
 

Tags

Advertisement