Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ताकतवर और आधुनिक INS कोच्चि आज से नौसेना में शामिल

ताकतवर और आधुनिक INS कोच्चि आज से नौसेना में शामिल

नया और ताकतवर युद्धपोत आईएनएस कोच्चि आज भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल होने जा रहा है. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर इसे नौसेना के बेड़े में शामिल करेंगे. आईएनएस कोच्चि को कई आधुनिकतम हथियारों और सेंसरों से लैस किया गया है. यह देश में बना सबसे बड़ा जंगी जहाज है.

Advertisement
  • September 30, 2015 5:50 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्‍ली. नया और ताकतवर युद्धपोत आईएनएस कोच्चि आज भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल होने जा रहा है. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर इसे नौसेना के बेड़े में शामिल करेंगे. आईएनएस कोच्चि को कई आधुनिकतम हथियारों और सेंसरों से लैस किया गया है. यह देश में बना सबसे बड़ा जंगी जहाज है.
 
इस युद्धपोत पर आवाज की गति से भी तेज मार करने वाली 16 सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल तैनात है. तो जमीन से हवा में मार करने वाले रॉकेट लॉन्चर और पानी से पानी में मार करने वाले ट्विन ट्यूब टॉरपिडो और एंटी सबमरीन रॉकेट भी हैं. 7500 टन के कोच्चि को मुंबई के मज़गांव डोक पर बनाया गया है.
 
कोच्चि के सबसे दमदार सेंसर में इज़राइल का बना हुआ MF-STAR रडार है जो टार्गेट को कई सौ किलोमीटर की दूरी से ही ट्रैक कर लेता है. कोच्चि, भारत में बना कोलकाता श्रेणी का दूसरा युद्धपोत है.

Tags

Advertisement