नई दिल्ली. खबर छापने से नाराज आसाराम के बेटे नारायण साईं के समर्थकों ने आगरा में अमर उजाला अख़बार के दफ्तर में तोड़ फोड़ की है. इस मारपीट में अमर उजाला स्टाफ के चार लोग घायल हो गए हैं. बड़ी संख्या में अमर उजाला के ऑफिस पहुंचे इन लोगों को जब गार्ड ने रोका तो उनसे भी हाथापाई की. इसके बाद ये लोग मुख्य उप संपादक चंद्र मोहन शर्मा के पास गए. इन्होंने उन लोगों की पूरी बात ने सुनी और समझाने की कोशिश की कि उस खबर में आपत्तिजनक कोई तथ्य नहीं था.
आपको बता दें कि ये लोग जिस खबर से नाराज थे वो खबर नारायण साईं के खिलाफ उनकी पत्नी जानकी हरपलानी द्वारा इंदौर के खजराना थाने में दी गई शिकायत पर आधारित है. इस खबर में वही बाते लिखीं गई थीं जो कि जानकी ने पुलिस से कहा था. हंगामे के बाद सुचना पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि ये लोग आसाराम समर्थक थे और किसी खबर से नाराज होकर अमर उजाला के ऑफिस में तोड़ फोड़ की है. पुलिस ने कहा है कि इस मामले में जरूरी कानूनी कार्यवाही की जा रही है.