दिल्ली में अब तक डेंगू के 6000 मामले सामने आए

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेंगूं का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. प्रशासन ने यह जानकारी दी की 26 सितंबर तक दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्र में डेंगू के अब तक 5,982 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जबकि 17 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
दिल्ली में अब तक डेंगू के 6000 मामले सामने आए

Admin

  • September 29, 2015 6:59 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी  दिल्ली में डेंगूं का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. प्रशासन ने यह जानकारी दी की 26 सितंबर तक दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्र में  डेंगू के अब तक 5,982 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जबकि 17 लोगों की मौत हो चुकी है. अनाधिकारिक रूप से मीडिया रपटों में मृतकों की संख्या 60 से ऊपर बताई गई है.
 
डेंगू के मामलों की यह संख्या 2010 के बाद अब तक की सर्वाधिक संख्या है. वर्ष 2010 में 6,000 मामले दर्ज किए गए थे, 2011 में 1,131 मामले, 2012 में 2,093 मामले, 2013 में 5,574 और 2014 में 995 मामले दर्ज किए गए थे. इस वर्ष मृतकों की संख्या भी सर्वाधिक है. वर्ष 2010, 2011, 2012, 2013, 2014 में क्रमश: आठ, आठ, छह और तीन मामले दर्ज किए गए थे.
 

Tags

Advertisement