RSS का हमला, बुजुर्ग पार्टी के यंग मिस्टर इंडिया फिर फरार

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राहुल गांधी के छुट्टी पर जाने पर उनका मज़ाक उड़ाया है. संघ के मुखपत्र पांचजन्य में एक लेख में कहा गया है, ‘बुजुर्ग पार्टी के ‘यंग मिस्टर इंडिया‘ बिहार चुनाव की नाव किनारे पर छोड़कर चले गए हैं. हमेशा की तरह बूढ़े कंधों पर ही कुनबा पार्टी की डोली ढोने की जिम्मेदारी है.’

Advertisement
RSS का हमला, बुजुर्ग पार्टी के यंग मिस्टर इंडिया फिर फरार

Admin

  • September 28, 2015 1:16 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राहुल गांधी के छुट्टी पर जाने पर उनका मज़ाक उड़ाया है. संघ के मुखपत्र पांचजन्य में एक लेख में कहा गया है, ‘बुजुर्ग पार्टी के ‘यंग मिस्टर इंडिया‘ बिहार चुनाव की नाव किनारे पर छोड़कर चले गए हैं. हमेशा की तरह बूढ़े कंधों पर ही कुनबा पार्टी की डोली ढोने की जिम्मेदारी है.’ 
 
‘डर गहरा है’ शीर्षक से लिखे इस संपादकीय के मुताबिक, ‘41 सीटों पर दावेदारी के साथ देश की सबसे पुरानी पार्टी ऐतिहासिक शर्मिंदगी झेल रही है. वह इस वक्त मझधार में भी नहीं, किनारे के किनारे पर ही है. खिवैया नाव छोड़ कहीं और निकल गया है. ‘मिस्टर इंडिया’ हमेशा की तरह इस बार भी ऐन वक्त पर अचानक बिना कोई सुराग छोड़े मौके से गायब हैं. चुटकियां लेने वाले इसे मैदान में मुकाबले से पहले उठती धूल से पैदा हुई ‘थकान’ बता रहे हैं. सफाई देने वाले किसी अज्ञात अंतरराष्ट्रीय ‘मंथन’ का मुहूर्त.’ 
 
केजरीवाल पर भी निशाना 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी बिना नाम लिए निशाने पर लिया गया है. इसमें कहा गया, ‘27 अगस्त को पटना में ‘सुशासन बाबू’ के साथ सुशासन के ही सेमिनार में समर्थन की गलबहियां. इसके बाद ‘सरजी ‘दिल्ली लौट चुके हैं. बिहार में ‘चारा चरने’ और दिल्ली में भ्रष्टाचार करने वाले से पूरा भाईचारा जताने के बावजूद वे पूरब का रुख करने को राजी नहीं हैं.’ 
 

Tags

Advertisement