Inkhabar logo
Google News
झारखंड विधानसभा चुनाव में 682 उम्मीदवार मालदार, 174 पर आपराधिक मामले

झारखंड विधानसभा चुनाव में 682 उम्मीदवार मालदार, 174 पर आपराधिक मामले

रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर (बुधवार) को होना है। जिसमें 15 जिलों की 43 सीटों पर वोटिंग होगी। इसके लिए कुल 682 उम्मीदवार मैदान में हैं। आइए आपको बताते हैं कि इस चुनाव में किस उम्मीदवार के पास कितनी संपत्ति है और उन पर कितने आपराधिक मामले दर्ज हुए हैं। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कुल 682 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिनमें से 235 (34%) उम्मीदवार करोड़पति हैं।

अगर चुनाव में मुख्य राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति की बात करें तो कांग्रेस के 17 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 14.77 करोड़ रुपये है, जो इसे सबसे अमीर पार्टी बनाती है। वहीं, आरजेडी के 5 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 8.82 करोड़ रुपये है। भाजपा 36 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 5.53 करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान पर है। झामुमो के 23 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 4.04 करोड़ रुपये है। जदयू के 2 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.46 करोड़ रुपये है, जबकि बसपा के 29 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 1.50 करोड़ रुपये है।

भिन्न दालों के उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में कुल 682 उम्मीदवारों में से 174 (26%) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। इनमें से 127 (19%) उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

अधिकांश दलों में अपराधी उम्मीदवार

अधिकांश दलों उम्मीदवारों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की बात करें तो भाजपा के 36 (56%) में से 20 उम्मीदवारों ने आपराधिक मामले घोषित किए हैं। वहीं, कांग्रेस के 17 (65%) में से 11 उम्मीदवारों ने आपराधिक मामलों की जानकारी दी है। इस सूची में जेएमएम के 23 में से 11 (48%), बीएसपी के 29 में से 8 (28%), आरजेडी के 5 में से 3 (60%), जेडीयू के दोनों उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। वहीं, बीजेपी के 15 (42%), कांग्रेस के 8 (47%), जेएमएम के 7 (30%), बीएसपी के 6 (21%), आरजेडी के 3 (60%) और जेडीयू के दोनों उम्मीदवार गंभीर आपराधिक मामलों में शामिल हैं।

 

यह भी पढ़ें :-

आज झारखंड दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले वाशिंगटन डीसी में बढ़ाई गई सुरक्षा

Tags

bjpcriminal cases against candidateselection candidates show their property and assets before electionJharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand Elections 2024
विज्ञापन