वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी के बर्थडे पर काटे जाएंगे 68 किलो के 68 केक, 68 मंदिरों में होगी खास पूजा

PM नरेंद्र मोदी आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर वाराणसी में अलग-अलग तरीके से जश्न की तैयारियां की गई हैं. पीएम मोदी की लंबी उम्र को लेकर हवन भी किया गया. पीएम वाराणसी पहुंचकर नरउर गांव जाएंगे, जहां वह प्राथमिक स्कूल के बच्चों के साथ जन्मदिन मनाएंगे.

Advertisement
वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी के बर्थडे पर काटे जाएंगे 68 किलो के 68 केक, 68 मंदिरों में होगी खास पूजा

Aanchal Pandey

  • September 17, 2018 2:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 68 साल के हो गए. जन्मदिन के मौके पर उन्हें राष्ट्रपति, केंद्रीय मंत्रियों और विपक्षी पार्टी के नेताओं ने भी बधाई दी. पीएम मोदी अपना जन्मदिन वाराणसी के एक स्कूल में बच्चों के साथ मनाएंगे. वह यहां दो दिन रुकेंगे.वाराणसी में उनका जन्मदिन मनाने के लिए कई संगठनों ने तैयारियां की हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक 68 अलग-अलग जगहों पर 68 किलो के 68 केक काटे जाएंगे. साथ ही पीएम मोदी की लंबी उम्र के लिए 68 मंदिरों में खास पूजा की जाएगी. साथ ही जिले की 90 जगहों पर मोमबत्तियां जलाई जाएंगी.

पीएम मोदी सोमवार दोपहर वाराणसी पहुंचेंगे और वहां से सीधे नरउर गांव जाकर प्राथमिक स्कूल के बच्चों से मिलेंगे, जिसे गैरसरकारी संगठन ‘रूम टू रीड’ द्वारा सहायता दी जाती है. इस दौरान उनके जीवन पर बनी फिल्म चलो जीते हैं की स्क्रीनिंग भी होगी. इसके बाद पीएम डीजल लोकोमोटिव वर्क्स (डीएलडब्ल्यू) के परिसर में काशी विद्यापीठ के छात्रों और उनके साथ आए बच्चों से मिलेंगे. वाराणसी दौरे के दूसरे दिन मोदी विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.इस बीच ट्विटर पर ‘हैशटैग हैप्पीबर्थ डे मोदी’ ट्रेंड कर रहा है.

वहीं एक ट्वीट में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मोदी के लिए दीर्घायु और लंबे समय तक देश की जनता की सेवा में लगे रहने की कामना की. कोविंद ने अन्य ट्वीट में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जो पूरे समर्पण भाव के साथ राष्ट्र निर्माण के लिए काम करते हैं. ईश्वर उन्हें दीर्घायु जीवन प्रदान करें और वह देश की सेवा करते रहे.”

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने भी मोदी को बधाई देते हुए कहा, “भारत आपके दूरदर्शी नेतृत्व में तेजी से प्रगति कर रहा है और राष्ट्रों की मंडली में अपनी सही जगह ले रहा है. उन्हें दीर्घायु व स्वस्थ जीवन मिले.” केंद्रीय मंत्रिमंडल में मोदी के सहयोगियों ने भी उन्हें ट्विटर के जरिए जन्मदिन की बधाई दी.

हाथ जोड़कर कुछ इस प्रकार कंगना रनौत ने दी देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं

तमिलनाडुः पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आज जन्म लेने वाले बच्चों को सोने की अंगूठी गिफ्ट कर रही BJP

Tags

Advertisement