बेंगलुरु. अपने अलग-अलग कारनामों की वजह से हमेशा चर्चित रहने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने फिर एक नया कारनाम किया है. इस बार धौनी क्रिकेट के ग्राउंड की जगह टेनिस कोर्ट में नजर आए.
दरअसल, साऊथ अफ्रीका के खिलाफ होम सीरीज की तैयारी कर रहे धौनी ने कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के इंडौर कोर्ट में बैडमिंटन खेला. उनके साथ आर आश्विन, इशांत शर्मा और अंबाति रायडू भी शामिल हुए. अगले महीने से भारत और साऊथ अफ्रीका के बीच तीन टी-20 मैच, पांच वनडे और चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे.