रांची. झारखंड की राजधानी रांची में एक धार्मिक स्थल के बाहर मांस फेंकने की घटना के बाद शहर में तनाव का माहौल है. इस मामले को लेकर प्रदर्शनकारियों ने आगजनी की और सिटी एसपी की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया.
शहर के हालात इतने बिगड़ गए थे कि राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास खुद सड़क पर आए. उन्होंने हिनू चौक पर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. डीजीपी भी लोगों को समझाने की कोशिश में जुटे रहे. घटना के बाद पुलिस ने 60 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दिया गया है.