कांग्रेस का वसुंधरा पर हमला, खनन घोटाला मामले में मांगा इस्तीफा

नई दिल्ली. राजस्थान के खनन घोटाले मामले में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर बड़ा हमला किया है. पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर खनन घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया. इसके अलावा कांग्रेस ने खनन घोटाले को राजस्थान के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला बताया. कांग्रेस ने खनन […]

Advertisement
कांग्रेस का वसुंधरा पर हमला, खनन घोटाला मामले में मांगा इस्तीफा

Admin

  • September 25, 2015 9:36 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. राजस्थान के खनन घोटाले मामले में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर बड़ा हमला किया है. पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर खनन घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया. इसके अलावा कांग्रेस ने खनन घोटाले को राजस्थान के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला बताया. कांग्रेस ने खनन घोटाले मामले के लिए सीबीआई जांच की मांग की है. 
 
कांग्रेस का आरोप है कि आरोपी आईएएस अधिकारी अशोक सिंघवी वसुंधरा के करीबी हैं और इस मामले में वसुंधरा तुरन्त इस्तीफा दें. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी सरकार ने ही पहले आओ, पहले पाओ की नीति बनाई थी और एक ही दिन खदान आवंटन को लेकर फाइलों पर हस्ताक्षर किए गए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि खदानों के आवंटन में पारदर्शिता नहीं बरती गई. कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं कि आखिर खदानों की किस आधार पर नीलामी की गई? अभी घोटाले के आरोप में अशोक सिंघवी की गिरफ्तारी हुई है और उन्हें 29 सितंबर तक जेल भेज दिया गया है.
 
 
 

Tags

Advertisement