राज्य की किताब में पढ़ाय़ा जा रहा है, ‘बेरोजगारी बढ़ने का कारण महिलाएं’

रायपुर. छत्तीसगढ़ के राज्य के स्कूलों की किताबों में महिलाओं का काम करने से बेरोजगारी बढ़ने की बात  लिखी होने से राज्य में भूचाल आ गया है. राज्य के जशपुर जिले एक महिला अध्यापक ने इस मामले पर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.   24 साल की सौम्या गर्ग ने राज्य महिला आयोग […]

Advertisement
राज्य की किताब में पढ़ाय़ा जा रहा है, ‘बेरोजगारी बढ़ने का कारण महिलाएं’

Admin

  • September 24, 2015 7:41 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
रायपुर. छत्तीसगढ़ के राज्य के स्कूलों की किताबों में महिलाओं का काम करने से बेरोजगारी बढ़ने की बात  लिखी होने से राज्य में भूचाल आ गया है. राज्य के जशपुर जिले एक महिला अध्यापक ने इस मामले पर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.
 
24 साल की सौम्या गर्ग ने राज्य महिला आयोग में शिकायत की है. दरअसल छत्तीसगढ़ सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड की ओर से प्रकाशित किताब में साफ लिखा है कि आजादी के बाद देश में बेरोजगारी बढ़ी है और इसका कारण महिलाओँ का काम करना है.
 
सीएम ने दिया पाठ को हटाने का आदेश-
 
राज्य के सीएम रमन सिंह ने विरोध होने के बाद किताब में से इस पाठ को हटाने का आदेश दे दिया है.
 

Tags

Advertisement