लखनऊ. यूपी में हुए मुजफ्फरनगर दंगे को लेकर जांच आयोग ने यूपी के राज्यपाल को रिपोर्ट सौंप दी है. सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इन दंगों के लिए एसपी और बीजेपी जिम्मेदार है. स्थानीय नेताओं ने भी इस दंगें को हवा दी. रिपोर्ट में कहा गया है कि मुजफ्फरनगर में तैनात कुछ पुलिस और प्रशासन के अफसरों की अक्षमता व लापरवाही से दंगा भड़का.
रिपोर्ट में आगे से इस तरह के दंगे न हो, इस दृष्टि से राज्य सरकार को कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए हैं. राजभवन के प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल इस जांच रिपोर्ट का अध्ययन करेंगे और अध्ययन के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पास कार्रवाई के लिए भेजेंगे.
अगस्त 2013 में मुजफ्फरनगर दंगा हुआ था. दंगे की न्यायिक जांच के लिए यूपी सरकार द्वारा हाईकोर्ट के रिटायर जस्टिस बिष्णु सहाय की अध्यक्षता में एक सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया गया था. करीब दो साल की जांच के बाद जस्टिस बिष्णु सहाय ने यह जांच रिपोर्ट पेश की है.