आईपीएल सट्टेबाजी को लेकर ED के ऑफिस में छापेमारी

नई दिल्ली. सीबीआई ने आईपीएल सट्टेबाजी मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय के संयुक्त निदेशक के खिलाफ कथित रिश्वतखोरी का मामला दर्ज किया है. इस कारण सीबीआई की टीम ने बुधवार के दिन ईडी की अहमदाबाद शाखा में तलाशी ली.

Advertisement
आईपीएल सट्टेबाजी को लेकर ED के ऑफिस में छापेमारी

Admin

  • September 24, 2015 3:09 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. सीबीआई ने आईपीएल सट्टेबाजी मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय के संयुक्त निदेशक के खिलाफ कथित रिश्वतखोरी का मामला दर्ज किया है. इस कारण सीबीआई की टीम ने बुधवार के दिन ईडी की अहमदाबाद शाखा में तलाशी ली.
 
सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने भारतीय राजस्व सेवा के 2000 बैच के अधिकारी, संयुक्त निदेशक जेपी सिंह के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार का एक मामला दर्ज किया है. निदेशालय से मिली शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. सूत्रों के अनुसार ईडी की अहमदाबाद शाखा दो महत्वपूर्ण मामलों में जांच कर रही है. एक मामला 2000 करोड़ रुपये की आईपीएल सट्टेबाजी से जुड़ा है और दूसरा कथित हवाला कारोबारी अफरोज फट्टा के खिलाफ 5000 करोड़ रुपए के धन शोधन का मामला है जिसमें संदिग्धों ने कथित तौर पर पक्ष लेने की मांग की थी.

Tags

Advertisement