Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • घट रही हैं दूरियां, बढ़ रहा है राज- उद्धव के बीच प्यार !

घट रही हैं दूरियां, बढ़ रहा है राज- उद्धव के बीच प्यार !

नई दिल्ली. राज ठाकरे की पार्टी MNS के आधिकारिक फेसबुक पेज पर डली कुछ तस्वीरों ने सबको भौचक्का कर रखा है. पार्टी के इस फेसबुक पेज पर राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे की कई ऐसी पुरानी तस्वीरें डालीं डाली गईं हैं, जिनमें दोनों भाइयों को साथ दिखाया गया है. सभी तस्वीरें बहुत ही पुरानी तस्वीरें […]

Advertisement
  • September 22, 2015 2:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. राज ठाकरे की पार्टी MNS के आधिकारिक फेसबुक पेज पर डली कुछ तस्वीरों ने सबको भौचक्का कर रखा है. पार्टी के इस फेसबुक पेज पर राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे की कई ऐसी पुरानी तस्वीरें डालीं डाली गईं हैं, जिनमें दोनों भाइयों को साथ दिखाया गया है. सभी तस्वीरें बहुत ही पुरानी तस्वीरें हैं. फेसबुक पर इन्हें कई लोगों ने शेयर किया है. 
 

मा.राजसाहेब ठाकरे, मा.उद्धवजी ठाकरे आणि मा.जयदेवजी ठाकरे यांचे काही दुर्मिळ फोटो एमएनएस अधिकृतच्या हाती लागले. काही दशक…

Posted by MNS Adhikrut on Monday, September 21, 2015

 
अंदेशा ये लगाया जा रहा है कि कहीं दोनों चचेरे भाई फिर से राजनीति में एक साथ तो नहीं आना चाहते? राज ठाकरे ने 2006 में अपनी एक अलग पार्टी बना ली. इसके बाद दोनों भाई एक दूसरे से अलग हो गए और ठाकरे परिवार की राजनीति दो धड़ों में बंट गई. इसके बाद कई बार दोनों भाइयों में एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी की. अभी हाल में महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनावों में दोनों ही पार्टियां का जनाधार काफी घटा है और बीजेपी से कम ही सीटें मिली हैं. 
 
 

मा.राजसाहेब ठाकरे आणि मा.जयदेव ठाकरे.

Posted by MNS Adhikrut on Monday, September 21, 2015

 

Tags

Advertisement