Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मुलायम बोले, मोदी ने जनता को झूठ बोलकर ठगा है

मुलायम बोले, मोदी ने जनता को झूठ बोलकर ठगा है

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोलते हुए मंगलवार को कहा कि देश की जनता मोदी के बहकावे में आ गई. मोदी की असलियत जानने के बाद अब सब परेशान हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को झूठ बोलकर ठगा […]

Advertisement
  • September 22, 2015 2:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोलते हुए मंगलवार को कहा कि देश की जनता मोदी के बहकावे में आ गई. मोदी की असलियत जानने के बाद अब सब परेशान हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को झूठ बोलकर ठगा है. सभी को 15-15 लाख रुपये देने का मोदी का वादा झूठा साबित हो रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘सहारनपुर में मोदी ने हमारी जमकर तारीफ की, लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं कि उनके तारीफ करने से हम खुश हो जाएं.’
 
मुलायम ने कहा कि मिशन 2017 अब बेहद करीब है, इसलिए पार्टी के कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर काम करें. पूर्व राज्यसभा सदस्य मोहन सिंह को उनकी पुण्यतिथि के मौके पर भावुक होते हुए मुलायम ने समाजवादियों को समाज का सच्चा सेवक बताया. उन्होंने कहा कि मोहन सिंह देश के अग्रणी समाजवादी नेता थे. वह जब बोलते थे, तो संसद में बैठे लोग उनकी बातों को बहुत ध्यान से सुनते थे.
 
IANS

 

Tags

Advertisement