करीमगंज. असम के सरकारी अस्पताल में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक ही मां ने 6 महीने में 85 बच्चों को जन्म दिया है. दरअसल यह मामला असम के करीमगंज के सरकारी अस्पताल का है. अस्पताल में काम करने वाली लिली बेगम लस्कर नाम की नर्स ने सरकारी योजना से मिलने वाले पैसे के लालच में पिछले छह महीनों में 85 बच्चों को जन्म दिया है.
आपको बता दें कि असम सरकार की सुरक्षा प्रसूति योजना के अंतर्गत, जो भी महिला प्रसव कराने के लिए ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र चुनेगी, उसे 500 रुपए का ईनाम दिया जाएगा. लस्कर को इस योजना से पैसा कमाने का लालच आ गया. किसी अनजान व्यक्ति ने जब इसकी शिकायत की, तो अधिकारियों ने मामले की छानबीन की. अधिकारियों के अनुसार, पिछले छह महीनों में अस्पताल में करीब 180 प्रसव हुए हैं. इसमें से आधे से ज्यादा प्रसव में लस्कर ने माता की जगह अपना नाम लिख दिया जिसके तहत उसे लगभग 40,000 रूपये मिल गए. बाद में नर्स को भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित कर दिया गया.