Advertisement

एक जिंदा आदमी के ऊपर बना दी गई सड़क

कटनी. एमपी में लापरवाही की एक बड़ी घटना घटी है. यहां बेहोश पडे़ 45 वर्षीय एक व्यक्ति पर सड़क बनाने के दौरान कथित तौर पर मुरम डालकर पाट दिए जाने से उसकी मौत हो गई. घटना शुक्रवार की है, जब व्यक्ति कुंआ गांव में मेला देखने गया था.

Advertisement
  • September 21, 2015 3:35 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

कटनी. एमपी में लापरवाही की एक बड़ी घटना घटी है. यहां बेहोश पडे़ 45 वर्षीय एक व्यक्ति पर सड़क बनाने के दौरान कथित तौर पर मुरम डालकर पाट दिए जाने से उसकी मौत हो गई. घटना शुक्रवार की है, जब व्यक्ति कुंआ गांव में मेला देखने गया था. वापस लौटने के दौरान नशे में होने के कारण वह निर्माणाधीन सड़क पर गिर गया.

इसके बाद सड़क निर्माण में लगे डम्पर ने रात में उस पर मुरम डाल दी और रोड रोलर ने मुरम को समतल कर बर्मन को कथित तौर पर दफन कर दिया. दूसरे दिन सुबह जब बर्मन घर नहीं पहुंचा तो परिजन ने उसकी खोज की तब देखा घर के सामने निर्माणाधीन सड़क पर मलबे में बहुत खून और युवक की चप्पले पड़ी हुई थीं. जब गौर से पास जाकर देखा तो उसका शव सड़क के मलबे की नीचे दबा हुआ था. अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) कमला जोशी ने बताया कि पुलिस ने सड़क निर्माण कंपनी के डम्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Tags

Advertisement