Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ‘चाचा मत मारो, पापा बचा लो’, ये वीडियो आपके रोंगटे खड़े कर देगा

‘चाचा मत मारो, पापा बचा लो’, ये वीडियो आपके रोंगटे खड़े कर देगा

रायसेन. मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में अब्दुल्ला गंज से एक  वीडियो सामने आया है जिसमें एक बच्चे की बेरहरमी से पिटाई की जा रही है. वीडियो में पिटता बच्चा कह रहा है कि, ‘चाचा मत मारो, पापा बचा लो’ हालांकि बच्चे की इस फरियाद पर भी पिटाई करने वाले शख्स का दिल नहीं पिघलता […]

Advertisement
  • September 20, 2015 12:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
रायसेन. मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में अब्दुल्ला गंज से एक  वीडियो सामने आया है जिसमें एक बच्चे की बेरहरमी से पिटाई की जा रही है. वीडियो में पिटता बच्चा कह रहा है कि, ‘चाचा मत मारो, पापा बचा लो’ हालांकि बच्चे की इस फरियाद पर भी पिटाई करने वाले शख्स का दिल नहीं पिघलता और वह पिटाई करना जारी रखता है.
 
क्या है मामला?
 
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में अब्दुल्ला गंज के वार्ड नं 9 की रहने वाली यादव फैमली के इस बच्चे का कसूर इतना है कि इसके स्कूल से लगातार शिकायतें आ रही थी. जिसके बाद बच्चे के नाराज चाचा ने इसकी जमकर पिटाई की और इसके साथ हैवान जैसा बर्ताव किया. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि जब तक बच्चे के परिजनों की तरफ से कोई शिकायत नहीं आ जाती तब तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती. 
 
 

Tags

Advertisement