कश्मीर हाई कोर्ट द्वारा राज्य में बीफ बैन के आदेश के बाद से ही नाराज़ चल रहे अलगाववादी समर्थकों ने आज श्रीनगर में जबरदस्त तरीके से विरोध प्रदर्शन किया.
श्रीनगर. कश्मीर हाई कोर्ट द्वारा राज्य में बीफ बैन के आदेश के बाद से ही नाराज़ चल रहे अलगाववादी समर्थकों ने आज श्रीनगर में जबरदस्त तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. विरोध कर रहे लोगों ने पाकिस्तान के झंडे लहराए और भारत विरोधी नारे भी लगाए.
भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठी चार्ज भी किया. इस बीच लोगों ने गाड़ियों पर पत्थर भी फेंके. बंद का एलान अलगाववादी नेता मिरवाइज उमर फारूक ने किया था.