मुंबई. देश में बढ़ रही सांप्रदायिकता की घटनाओं के बीच कभी-कभी छोटी सी खबर भी बड़ी राहत दे जाती है. ताजा वाकया मुंबई का है जहां गणेश चतुर्थी के मौके पर निकाली जा रही गणेश यात्रा को जुमे की नमाज पढ़ रहे मु्स्लिमों ने रास्ता दिया.
गणेश यात्रा में शामिल लोगों ने भी जुमे की नमाज पढ़ रहे लोगों की धार्मिक भावना का सम्मान करते हुए शांति बनाई और बिना किसी शोर के चुपचाप गणेश यात्रा निकाली.
इस तरह से एक तरफ मुस्लिम नमाज पढ़ रहे थे वहीं दूसरी तरफ हिंदू गणेश यात्रा शांति से निकल रही थी. दोनों संप्रदाय के लोगों ने एक-दूसरे की भावना का ख्याल किया और मुल्क की गंगा-जमुनी तहजीब को मजबूत किया.