आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र इंडिया न्यूज़ अपने स्पेशल शो 'चुनावी चौराहा' के तहत इस बार खगड़िया जिले में पहुंचा. 2010 विधानसभा चुनावों में इस सीट पर जदयू की पूनम देवी ने एलजेपी की सुशीला देवी को हराया था. इससे पहले 2005 के विधानसभा चुनावों में जदयू की ही पूनम देवी ने सीपीआई की गीता यादव को हराया था. इससे पहले यह सीट सीपीआई के योगेंद्र सिंह के पास थी जिन्होंने 2000 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की चंद्रमुखी देवी को हराया था.