यूपी के अतरौली में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भाजपा नेता के घर इंटरमीडिएट की कॉपी लिखते हुए कई लोगों रंगे हाथों पकड़ा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर कॉलेज के प्रबंधक राम कुमार शर्मा को भी गिरफ्तार किया है.
अलीगढ़ः जहां एक तरफ यूपी की योगी सरकार नकलविहीन परीक्षा के दावे कर रही है तो वहीं उत्तर प्रदेश के अतरौली थाना क्षेत्र के गांव तेवथू में भाजपा नेता व स्कूल प्रबंधक के घर में छापा मारकर पुलिस ने 62 लोगों को इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपी लिखते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में मारे गए छापे में करीब सौ कॉपियां भी मुहर लगी हुई बरामद हुई हैं. पुलिस ने केंद्र व्यवस्थापक और प्रधानाचार्य को हिरासत में ले लिया है.
गांव तेवथू के बौहरे किशनलाल इंटर कॉलेज के प्रबंधक राज कुमार शर्मा का घर स्कूल के सामने बना हुआ है. पुलिस और प्रशासन को कई दिनों यह सूचना मिल रही थी कि राज कुमार शर्मा के साथ रहने वाले व उनके भतीजे भाजपा नेता के घर में यूपी बोर्ड की कॉपियां लिखी जाती हैं. गुरुवार को रसायन विज्ञान की परीक्षा थी. नकल की सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम शिवकुमार व सीओ सुरेश कुमार मलिक ने फोर्स के साथ छापा मार दिया. पुलिस को देखा तो वहां भगदड़ मच गई और कॉपियां आदि छोड़कर भागने लगे.
पुलिस की कार्रवाई के विरोध में लोग उनसे भिड़ने लगे. जिस पर सीओ और उनके चालक सुधीर को अपनी रिवाल्वर व सुरक्षा गार्डों को अपनी राइफल निकालनी पड़ गई, जिससे लोग काबू में आए. पकड़े गए लोगों में 53 युवक, तीन पेपर सॉल्व करने वाले, तीन किशोर के साथ तीन युवतियां भी शामिल हैं. पुलिस ने मौके से गनियावली कॉलेज के प्रबंधक राम कुमार शर्मा को भी गिरफ्तार किया है. कॉलेज प्रबंधक का भाई डीआईएस दफ्तर में लिपिक के पद पर तैनात है. सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक की तहरीर पर 59 लड़कों और तीन लड़कियों, कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ नकल अधिनियम व धारा 384 के तहत रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है. भाजपा जिलाध्यक्ष देवराज सिंह के मुताबिक राज कुमार शर्मा के भतीजे भूवेन्द्र शर्मा उर्फ चुनमुन भाजपा के सदस्य हैं.
यह भी पढ़ें- बिना जूते-मोजे पहने 17 लाख 68 हजार छात्र देंगे 10वीं की परीक्षाएं, बिहार बोर्ड ने जारी किए निर्देश
UP बोर्ड परीक्षा 2018: नकल पर सख्ती का ऐसा असर कि 4 दिन में 10 लाख छात्रों ने छोड़ी परीक्षा