Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • केजरीवाल सरकार फिर शुरू करेगी एंटी करप्शन हेल्पलाइन

केजरीवाल सरकार फिर शुरू करेगी एंटी करप्शन हेल्पलाइन

 भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार फिर से एंटी करप्शन हेल्पलाइन शुरू करने जा रही है.  

Advertisement
  • April 5, 2015 2:15 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार फिर से एंटी करप्शन हेल्पलाइन शुरू करने जा रही है.  केजरीवाल सरकार दिल्ली में डेढ़ माह बाद आज एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर 1031 लांच करने जा रही है.हेल्पलाइन जारी करने के लिये दिल्ली कैबिनेट फैसला ले चुकी है. इस बात की जानकारी दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पत्रकार सम्मेलन में दी.

सिसोदिया ने बताया कि इस बार स्टॉफ की संख्या दोगुनी होगी. भ्रष्टाचार पर अंकुश के लिए 40 निरीक्षकों की नियुक्ति होगी. इनके नेतृत्व में 40 टीमें होंगी. बजट भी पहले के आठ करोड़ के स्थान पर 16 करोड़ कर दिया गया है. इसके अलावा पिछली बार की कमियों से सबक लेते हुए स्टाफ को खास तरह की ट्रेनिंग भी दी गई है. खास बात यह है कि केंद्र में एनडीए की सरकार बनने के बाद दिल्ली सरकार से एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) के कई अधिकार छीन लेने के बावजूद उप-मुख्यमंत्री ने साफ किया है कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ चाहे किसी के खिलाफ मामला आए, एसीबी कार्रवाई करेगी.

Tags

Advertisement