श्रीनगर. शुक्रवार को खत्म हुई भारत और पाकिस्तान के डीजी के बीच बातचीत के दो दिन बाद यानी रविवार को पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर तोड़ा. पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग में बीएसएफ का एक अफसर शहीद हो गया. खबरों के मुताबिक पाकिस्तानी रेंजर्स ने फायरिंग के दौरान हैवी वेपंस के साथ ही मोर्टार का भी इस्तेमाल किया. बीएसएफ ने भी पाकिस्तानी रेंजर्स की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया. फायरिंग की यह घटना जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में हुई.
लौटते ही फायरिंग
डीजी लेवल की बातचीत में दोनों देश इस बात पर तैयार हुए थे कि सीमा पर तनाव खत्म किया जाना चाहिए. शहीद हुए बीएसएफ अफसर का नाम सोहन लाल बताया गया है. बताया जाता है कि पाकिस्तान की ओर से फायर किया गया एक मोर्टार उनके करीब फटा. वैसे तो एलओसी पर भारतीय सेना तैनात है लेकिन कुछ जगहें ऐसी हैं जहां बीएसएफ भी मौजूद है. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से सांबा जिले के इंटरनेशनल बॉर्डर एरिया में भी फायरिंग की गई है. दोनों देशों के बीच पिछले महीने एनएसए लेवल की बातचीत रद्द होने के बाद सीजफायर उल्लंघन के मामले तेजी से बढ़े हैं. पाकिस्तान ने जुलाई से अब तक 192 बार सीजफायर तोड़ा है.