Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कुर्ता पायजामा की वजह से ‘कल्बे सादिक’ को क्लब में जाने से रोका गया

कुर्ता पायजामा की वजह से ‘कल्बे सादिक’ को क्लब में जाने से रोका गया

लखनऊ. यूपी के राज्यपाल ने प्रतिष्ठित शिया मौलाना कल्बे सादिक की सिर्फ ड्रेस के कारण छावनी क्षेत्र स्थित मोहम्मद बाग क्लब में एट्री ना दिए जाने के कारण क्लब के पदाधिकारियों से सफाई मांगी है. दरअसल सादिक को क्लब में इसलिए प्रवेश से रोका गया क्योंकि उन्होंने  क्लब के नियमानुसार ड्रेस नहीं पहने हुई थी. सादिक […]

Advertisement
  • September 13, 2015 10:56 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लखनऊ. यूपी के राज्यपाल ने प्रतिष्ठित शिया मौलाना कल्बे सादिक की सिर्फ ड्रेस के कारण छावनी क्षेत्र स्थित मोहम्मद बाग क्लब में एट्री ना दिए जाने के कारण क्लब के पदाधिकारियों से सफाई मांगी है. दरअसल सादिक को क्लब में इसलिए प्रवेश से रोका गया क्योंकि उन्होंने  क्लब के नियमानुसार ड्रेस नहीं पहने हुई थी. सादिक ने कुर्ता पायजामा पहन रखा था.
 
 
राज्यपाल राम नाईक ने अखबारों में छपी खबर को गंभीरता से लेते हुए पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है. इससे पहले सादिक को  मोहम्मद बाग क्लब में इस लिए प्रवेश नहीं करने दिया गया था क्योंकि वह प्रवेश के लिए निर्धारित ड्रेस में नहीं थे.
 

Tags

Advertisement