Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • BJP मंत्री ने लांघी मर्यादा: ‘मैं भी वो ही ‘क्लिप’ देखता हूं जो रात में आप देखते हैं’

BJP मंत्री ने लांघी मर्यादा: ‘मैं भी वो ही ‘क्लिप’ देखता हूं जो रात में आप देखते हैं’

महाराष्ट्र के स्टेट फूड एंड ड्रग मिनिस्टर गीरीश बापट का एक विवादास्पद बयान सामने आया है. पुणे के एक कॉलिज में छात्रों को संबोधित करते हुए गीरिश ने सारी मर्यादा पार करते हुए कहा कि 'रात को जो आप क्लिप देखते हैं वह भी वही देखते हैं.'

Advertisement
  • September 13, 2015 10:06 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. महाराष्ट्र के स्टेट फूड एंड ड्रग मिनिस्टर गीरीश बापट का एक विवादास्पद बयान सामने आया है.  पुणे के एक कॉलिज में छात्रों को संबोधित करते हुए गीरिश ने सारी मर्यादा पार करते हुए कहा कि ‘रात को जो आप क्लिप देखते हैं वह भी वही देखते हैं.’
 
 
गीरीश यहां भी नहीं रुके उन्होंने कहा कि उन्हें बूढ़ा ना समझा जाए अभी वह जवान हैं और रात में वह भी वही क्लिप देखते हैं जो आप देखते हैं.’ गीरिश के इस शर्मिंदा करने वाले बयान के समय मंच पर महिला विधायक और प्रोफेसर भी बैठे हुए थे.
 
 

Tags

Advertisement