नई दिल्ली. प्याज की बढ़ी कीमतों पर राजस्थान के कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने विवादित बयान दे दिया है. राजस्थान के कृषि मंत्री ने कहा है कि अगर वे प्याज नहीं खाएंगे तो मर नहीं जाएंगे. आपको बता दें कि पिछले काफी समय से प्याज़ की कीमतें आसमान छू रही हैं. देशभर में प्याज़ की कीमतों में आग लगी हुई है. खुदरा बाजारों में प्याज़ 60 से 70 रुपए प्रति किलो मिल रही है.
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार, 280 जगहों पर सरकारी राशन की दुकानों में 30 रुपये प्रति किलो पर प्याज़ बेच रही है लेकिन उसकी क़्वालिटी को लेकर लोग शिकायत कर रहे है. इसके अलावा कुछ मोबाइल वैन के ज़रिये भी लोगों तक सस्ता प्याज़ पहुचने की कोशिश की जा रही है. लोगों को राहत देने के लिए केजरीवाल कैबिनेट ने कल ही 40 की बजाय 30 रुपए प्रति किलो प्याज़ बेचने का फैसला किया था.